
सरकार को दया आई है आम आदमी पर. अब आम आदमी को मजबूरन हर चैनल नहीं देखना पड़ेगा और उसके लिए पैसे भी नहीं देंगे होंगे. असली खबर ये है कि टीवी देखने का मूल्य अब एक आम आदमी के लिए बहुत कम हो गया है जो कि है सिर्फ – 130 रुपये
ट्राई को केबल ऑपरेटरों और डीटीएच कंपनियों की बड़ी शिकायतें मिल रहीं थीं जिसने उसे इन पर नकेल कसने को विवश किया है. अब केबल वालों और डीटीएच कंपनियों की मनमानी नहीं चल सकेगी. नए नियम जो ट्राई ने जारी किये हैं उनके अनुसार अब हमें जितने चैनल देखने हैं, हम उतने के ही पैसे देंगे.
ट्राई के ये नए नियम दिसंबर माह की 29 तारीख से लागू हो जाएंगे. इन नियमों के मुताबिक़ केबल ओपेरटर्स या डीटीएच वालों को अब उपभोक्ता सिर्फ 130 रुपए प्रति महीने देगा और वे बदले में उसको 100 फ्री टू एयर चैनल दिखाने को मजबूर होंगे. यदि उपभोक्ता अलग से भी चैनल देखना चाहेगा तो वो उसके लिए अलग से पैसे देगा. इसके लिए उसकी मदद करेगी इलेक्ट्रॉनिक यूजर गाइड जिसमें हर चैनल की एमआरपी दी जा रही है.
(इन्दिरा राय)