
प्रधानमंत्री मोदी ने G-20 सम्मेलन में ही यह सफलता हासिल की है. पहले इस सम्मेलन को इटली में आयोजित करने पर विचार चल रहा था किन्तु पीएम मोदी के आग्रह को टाला नहीं जा सका और इस सम्मेलन के आतिथ्य का दायित्व भारत को ही सौंप दिया गया.
यह सम्मेलन 2022 में भारत में आयोजित होगा और जैसी पूर्ण संभावना है प्रधानमंत्री मोदी ही उस समय भी इस सम्मेलन की केंद्रीय भूमिका का निर्वाह कर रहे होंगे. सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह होगा कि ये वही साल होगा जब भारतवर्ष अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी घोषणा भी अर्जेंटीना में चल रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान ही कर दी है. अपने सम्बोधन में उन्होंने जानकारी दी कि 2022 में जी-20 की प्रस्तावित मेजबानी कर रहे इटली से हमने निवेदन किया था और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है. अब 2021 के बजाय भारत में जी-20 सम्मेलन का आयोजन 2022 में किया जाएगा.
पीएम मोदी ने अपने व्याख्यान में आगे कहा कि मैं इस हेतु सभी देशों को धन्यवाद देना चाहता हूँ और विश्व के सभी देशों को 2022 में भारत आने के लिए आमंत्रित भी करता हूं.
(पारिजात त्रिपाठी)