ये है फिल्मी गीतों की प्रतियोगिता न्यूज़ इन्डिया ग्लोबल के पाठकों के लिये..
बहुत दिनों के बाद कोई फिल्मी प्रतियोगिता आपके सामने आयेगी. आजकल फिल्मों को लेकर कोई प्रतियोगिता देखने में नहीं आ रही. लेकिन हम कर रहे हैं इस प्रतियोगिता की शुरुआत. ये सिर्फ एक शुरुआत नहीं है, यह एक सिलसिला है जो चलता रहेगा और आपके फिल्मी ज्ञानकी परीक्षा करता रहेगा.
फिल्म सबकी रुचि का सर्वप्रमुख विषय है. फिल्मों को विषय बना कर एक सुन्दर और दिलचस्प प्रतियोगिता हम अपने दर्शकों के लिए आयोजित कर रहे हैं. इससे न केवल आपके फ़िल्मी ज्ञान का आकलन हो सकेगा बल्कि फिल्मों के आपके आकलन का ज्ञान भी हो सकेगा. आपको करना बस इतना है कि हिंदी सिनेमा के इतिहास के दस सर्वश्रेष्ठ गीतों का चयन करना है.
ये गीत सुन्दर होने चाहिए, इनकी शब्द रचना श्रेष्ठ होनी चाहिए और फिल्मांकन भी इन गीतों का ह्रदय स्पर्शी हो – इन तीन बातों का आपको ध्यान रखना है.
न्यूज़ इंडिया ग्लोबल ने दस ऐसे सर्वश्रेष्ठ गीतों का चयन किया है. किन्तु हम इन गीतों को तब तक सर्वश्रेष्ठ नहीं मानेंगे जब तक आप इन्हें सर्वश्रेष्ठ नहीं मानेंगे. आप इन गीतों पर दृष्टि डालिये और निर्धारित कीजिये कि क्या ये गीत वास्तव में सर्वश्रेष्ठ हैं? यदि नहीं हैं तो आप अपने सर्वश्रेष्ठ गीत हमें लिख भेजिए. यदि ये गीत सर्वश्रेष्ठ हैं किन्तु इनमें गीतों का क्रम आपको उचित नहीं जान पड़ता, तो कृपा कर इनका क्रम ठीक कर दें. यदि आपको लगता है इनमें से कुछ गीत बदले जा सकते हैं अर्थात उनके स्थान पर आपके द्वारा तय किये कुछ गीत या कोई या कुछ गीत रखे जा सकते हैं, तो बहुत अच्छी बात है आप रखें अपनी पसंद के सर्वश्रेष्ठ गीत. पर हमें एक हफ्ते के भीतर आपकी पसंद के दस गीत आपके माध्यम से चाहिए.
जिन गीतों को हमारे पाठकों द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जायेगा उन गीतों को ही उसी क्रम में रख कर एक अंतिम दस गीतों का चयन हम करेंगे. और जिन जिन पाठकों के द्वारा सुझाये गए गीत इनमें सबसे अधिक संख्या में मिलेंगे उन गीतों को और उन पाठकों को हम एक हफ्ते बाद अर्थात 4 दिसम्बर को न्यूज़ इण्डिया ग्लोबल पर प्रकाशित करेंगे. ऐसे पाठकों की सराहना करते हुए न्यूज़ इन्डिया ग्लोबल के मन्च पर हम उनको सम्मानित करना चाहेंगे. वे इस प्रतियोगिता के विजेता बनेंगे और उनके फ़िल्मी ज्ञान का लोहा मानने को हम मजबूर हो जाएंगे. सभी उपविजेताओं के नाम भी हम यहाँ प्रकाशित करेंगे.
तो बस आपको इतना ही करना है कि पहले तो हमारे गीतों पर दृष्टि डालें और यदि ये सहीलगते हैं तो इन गीतों को या फिर इनमें कुछ गीत हटा कर कुछ नए जोड़ कर या फिर अपने ही दस गीतों की नई सूची बना कर आप हमें भेजें. ये काम जितनी जल्दी करेंगे हमारे लिये विजेताओं का चुनाव उतना ही आसान हो जायेगा.
[email protected] पर हमें अपने गीत भेजें और कृपा करअपना एक पिक भी साथ में अवश्य भेजें ताकि हम आपके गीतों के साथ आपकी पिक भी यहां प्रस्तुत कर सकें. धन्यवाद.
इन गीतों को ढूंढते और इनको श्रेष्ठता के क्रम में लगाते समय हमें एक बात तो समझ आ गई कि ये काम बिलकुल भी आसान नहीं है. हिंदी फिल्मों के गीतों की दुनिया इतनी सुन्दर है कि उसमें से सर्वश्रेष्ठ गीतों का चयन दुष्कर कार्य है. फिर भी हमने प्रयास किया है और कोशिश की है कि हम श्रेष्ठता के क्रम में हिंदी फिल्मों के सर्वश्रेष्ठ गीतों के साथ न्याय कर सकें.
आप अपने गीत लोकप्रियता के हिसाब से नहीं अपनी रुचि के अनुसार चुनें. बस, आप ये याद रखें कि जो आपको पसंद है वही हमें पसंद है.
न्यूज़ इंडिया ग्लोबल द्वारा चयनित प्रारम्भ से लेकर आज तक के दस ऐसे सर्वश्रेष्ठ गीत यहां हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं. कृपया उन पर दृष्टि डाल कर पहले उनका आकलन करें, तदोपरांत अपनी रूचि के दस सर्वश्रेष्ठ गीत चुनें – या तो इनमें से या अपनी रूचि के अनुसार :
1.ज़िंदगी मेरे घर आना
2. चलो दिलदार चलो चाँद के पार चलो हम हैं तैयार चलो
3. प्यार हुआ इकरार हुआ है प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
4. तेरे बिना जिया जाए न
5. धीरे धीरे मचल ऐ दिले बेकरार कोई आता है
6. ये दिल और उनकी निगाहों के साये
7. दिल ढूंढता है फिर वही फुरसत के रात दिन
8. दिल लगा कर हम ये समझे ज़िन्दगी क्या चीज़ है
9. तुम पुकार लो
10. एक अकेला इस शहर में
यहाँ हम प्रस्तुत कर रहे हैं वे गीत भी जिनको हमने मूल रूप से चुना था सर्वश्रेष्ठ गीतों के रूप में औऱ जिनके बीच से हमने अंततोगत्वा उपरोक्त सर्वश्रेष्ठ गीतों का चयन किया है –
दो दीवाने शहर में रात में और दोपहर में आबदाना ढूंढते हैं
सारा प्यार तुम्हारा मैंने बाँध लिया इन आँखों में
फैली हुई हैं सपनों की बाहें आजा चल दें कहीं दूर
ये मोह मोह के धागे
कौन मेरा क्या तू लागे
दिल हूम हूम करे
जोगी आया जोगी आया
कहीं दूर जब दिन ढल जाए
जब दीप जले आना जब शाम ढले जाना
ये रात ये चांदनी फिर कहाँ सुन जा दिल की दास्तान
शोख नज़र की बिजलियाँ
अजनबी कौन हो तुम जब से तुम्हें देखा है
धीरे-धीरे मचल ऐ दिले बेकरार कोई आता है
ये नयन डरे डरे
मुझको अपने गले लगा लो ओ मेरे हमराही
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
आपकी आँखों में कुछ महके हुए से ख्वाब हैं
दीवाना हुआ बादल
रात के हमसफर
दिल की गिरह खोल दो चुप न बैठो
कुछ दिल ने कहा
इक प्यार का नगमा है
रोज़ रोज़ आँखों तले
हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
न तुम हमें जानो न हम तुम्हें जाने मगर लगता है