
चुनाव जब आये तो फूल बन गये..वोटिंग के बाद सब धूल बन गये..लिखे जो खत तुझे..
चुनाव होने में बस एक दिन रह गया है और राहुल गाँधी जी जनता से अपील करते नहीं थक रहे हैं. इस बार वोट देने की राहुल की अपील थोड़ा अलग किस्म की रही. मध्यप्रदेश की जनता को अब तक शायद किसी ने कभी कोई पत्र नहीं लिखा था. आज वह कमी भी पूरी हो गई. यहाँ की जनता को पहली बार लगा कि हम भी किसी लायक हैं, हमें भी नेता लोग पत्र लिख सकते हैं.
राहुल जी के करकमलों से लिखे गए पत्र में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का आग्रह हुआ है. इस आग्रह के साथ सोनियनन्दन ने कहा कि कांग्रेस अपने सभी वचनों को लेकर संकल्पबद्ध है और सरकार बनने के साथ ही अपने हर वादे पर अमल करना शुरू कर देगी.
कांग्रेस के मुखिया ने मध्यप्रदेश की सराहना करते हुए कहा कि मध्य्प्रदेश मेरे लिए मात्र एक राज्य का नाम नहीं है. मध्यप्रदेश मेरे लिए युवाओं की आशा, किसानों की इच्छाशक्ति, गरीबों की विजय और बेटियों के आत्मबल का नाम है.
(पारिजात त्रिपाठी)