GST Council की बैठक में कई चीजें सस्ती
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में Goods and services tax (GST) Council की आज (शनिवार) अहम बैठक में आम आदमी पर जीएसटी का बोझ कम करने की कवायद में है मोदी सरकार… इस बैठक में सीमेंट, पावर बैंक, एयरकंडीशनर और डिजिटल कैमरे समेत कई चीजों को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाकर राहत दी जा सकती है. जीएसटी की 28 फीसदी की स्लैब में अभी 35 उत्पाद हैं और इसमें 12-14 वस्तुओं को इस टैक्स स्लैब से बाहर लाए जाने की उम्मीद है. वस्तु एवं सेवा कर परिषद यानी जीएसटी काउंसिल की आज शनिवार को 31वीं बैठक में आम आदमी को राहत दी गयी
J&K: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में शनिवार सुबह हुए मुठभेड़ में सेना ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा के त्राल इलाके ने सर्च आपरेशन चलाया जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों का संबंध जाकिर मूसा के गुट अंसार उल गजवा उल हिंद से बताया जा रहा है। मारे गए आतंकियों में 2 की पहचान रासिक और सोलिहा के रूप में हुई है। सोलिहा को जकिर मूसा का खास बताया जा रहा है। खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा के त्राल इलाके ने सर्च आपरेशन चलाया जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों का संबंध जाकिर मूसा के गुट अंसार उल गजवा उल हिंद से बताया जा रहा है।
राममंदिर मुद्दे पर भागवत -शाह की हुई बैठक, कई संत भी रहे मौजूद
शुक्रवार को अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि..बाबरी मस्जिद स्थल पर मंदिर निर्माण को लेकर आगे के रास्तों पर चर्चा की.. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और हिंदू संतों ने अहम बैठक की.. अहमदाबाद से210 किलोमीटर दूर राजकोट में दो दिवसीय हिंदू आचार्य सभा बैठक में भागवत ने कहा कि राममंदिर का निर्माण 2019 चुनाव से पहले शुरू होना चाहिए। वहीं अमित शाह ने भरोसा दिया कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण होगा। आरएसएस सहित हिंदुत्व संगठनों ने पिछले कुछ महीनों में मंदिर निर्माण जल्द करने को लेकर अपनी मांग तेज कर दी है और भागवत सहित कई इसके लिए कानून बनाने पर जोर दे रहे हैं।
दिल्ली में टूटा चार साल का रिकॉर्ड, पहाड़ की बर्फबारी का दिखा असर
उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल कर ही दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में ठंड और शीत लहर के साथ ही कोहरे के बढ़ने की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिल्ली में ठंड ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 28दिसंबर 2014 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा गया था.
पासवान की नाराजगी हुई खत्म, बीजेपी ने मानी शर्तें
बीजेपी का बिहार में अपने सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया है जिसके तहत बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी 6 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी. वहीं बीजेपी रामविलास पासवान को असम से अपने कोटे से राज्यसभा सीट देगी. शनिवार को सीट शेयरिंग के इस नए फॉर्मूले का आधिकारिक ऐलान भी किया जा सकता है. पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान के साथ शुक्रवार को बीजेपी नेता अरुण जेटली से मुलाकात की जिसके बाद यह समझौता हुआ.
अब ‘आप’ की नहीं अलका लांबा, राजीव गांधी के भारत रत्न वाले घमासान ने की पार्टी से छुट्टी
दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव पर विवाद के बाद आप नेता अलका लांबा की छुट्टी कर दी गई है…आम आदमी पार्टी ने विधायक अलका लांबा से इस्तीफा ले लिया है. सूत्रों ने बताया कि उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है. इस मामले में प्रवक्ता सोमनाथ भारती पर भी कार्रवाई की गई है. सोमनाथ भारती को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है..
2019 को लेकर बीजेपी ने कराया महाराष्ट्र के लिए आंतरिक सर्वे
2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी अगर एक बार फिर शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है तो यह गठबंधन 2014 जैसी सफलता नहीं दोहरा पाएगा… भाजपा ने आंतरिक सर्वे कराया है, जिसमें बताया गया है कि अगर महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं तो इसका क्या परिणाम होगा.. भाजपा और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो यह पार्टी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। सर्वे में यह भी सामने आया है कि अगर भाजपा और शिवसेना एक साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ते, तो फिर उस हालात में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को बड़ा फायदा मिलेगा… बता दें कि पिछली बार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर कब्जा जमाया था।
8 अमेरिका में शटडाउन, 8 लाख कर्मचारियों को नहीं मिलेगी तनख्वाह
अमेरिका एक बार फिर से शटडाउन का सामना कर रहा है… अमेरिका में शटडाउन से पहले 3.8 लाख कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं। आपातकालीन सेवाओं से जुड़े चार लाख कर्मचारी बिना वेतन के काम करेंगे। इनमें बॉर्डर पेट्रोलिंग और एयरपोर्ट जैसी सेवाएं शामिल हैं। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और विपक्षी पार्टी के बीच यूएस-मेक्सिको बॉर्डर वॉल की फंडिंग पर सहमति न हो पाने की वजह से ये मुसीबत आई. अमेरिका में इस साल तीसरी बार शटडाउन हो रहा है.. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को धमकी दी थी कि यदि बॉर्डर वॉल के लिए फंड जारी नहीं किया गया तो उनकी सरकार शुक्रवार-शनिवार आधी रात से शटडाउन करेगी।