एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर ने 18 फरवरी को IPL 2021 के लिए होने वाली नीलामी प्रक्रिया के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. अर्जुन तेंदुलकर की बेस प्राइस 20 लाख रुपये तय हुई है.
BCCI के मुताबिक कुल 1097 खिलाड़ियों ने IPL 2021 की नीलामी प्रक्रिया के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इन खिलाड़ियों में विदेशी सरज़मी से 283 जबकि 814 भारतीय खिलाड़ी हैं.
अर्जुन तेंदुलकर के मुंबई इंडियन्स की तरफ से IPL 2021 में खेलने की प्रबल संभावना है. वो मुंबई इंडियन्स के नेट बॉलर हैं. साथ ही मुंबई की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेल चुके हैं. अर्जुन के नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ये कयास लगा रहे हैं कि वो मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेल सकते हैं.
#arjuntendulkar has also listed his name for the upcoming IPL auction. Mumbai Indians would pick him, gut feeling says. #IPL2021Auction pic.twitter.com/fzVi4k9zH9
— Guddu (@vijay39749865) February 5, 2021
हालांकि कुछ लोग ये भी ट्वीट कर रहे हैं कि फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलना जल्दबाज़ी होगा.
I guess it would be too early to predict and unfair to say but
Congratulations @mipaltan for purchasing #ArjunTendulkar in #IPL2021Auction 😅😅
Just a thought 💭
— Yash Gautam (@evilhearted__o7) February 5, 2021
सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में कुल 78 मैच खेले और 2334 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियन्स की तरफ से ही सचिन ने आईपीएल की शुरुआत की थी. अब अगर अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियन्स में मौका मिलता है तो सचिन के फैन्स की अर्जुन को देखकर पुरानी यादें ताज़ा होंगी.
आईपीएल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे से नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी. खिलाड़ियों की ऊंची ऊंची बोली लगाने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद रहेंगे.
कोरोना महामारी की वजह से पिछला आईपीएल UAE में हुआ था. ऐसे में इस बार के आईपीएल को लेकर फिलहाल वेन्यू तय नहीं हुआ है. देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार का आईपीएल भी देश से बाहर होगा या फिर भारत में ही कराने को लेकर बीसीसीआई कोई बड़ा फैसला लेगी.