Bigg Boss 19 में सलमान खान का गुस्सा फूटा, फरहाना भट्ट से कहा – “आप जा सकती

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) काफी धमाकेदार रहा। इस बार सलमान खान ने घर की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) पर ऐसा गुस्सा निकाला कि पूरा घर सन्न रह गया।
सूत्रों के मुताबिक, फरहाना का घरवालों के साथ लगातार झगड़ा और उनकी तीखी जुबान सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं आई। एपिसोड में सलमान ने फरहाना की क्लास लगाते हुए कहा,
“अगर आपको लगता है कि ये शो आपके लिए नहीं है, तो आप जा सकती हैं। दरवाज़ा खुला है।”
सलमान का ये बयान सुनकर फरहाना भट्ट चुप रह गईं और माहौल एकदम गंभीर हो गया। सोशल मीडिया पर भी #FarhanaBhatt और #SalmanKhan तेजी से ट्रेंड करने लगे हैं। कई यूजर्स ने इसे प्रियंका जग्गा मोमेंट बताया — जब सलमान ने पिछली सीजन की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को इसी तरह शो से बाहर का रास्ता दिखाया था।
फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फरहाना को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। कुछ ने कहा कि सलमान खान ने सही किया, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि फरहाना को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका मिलना चाहिए था।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या फरहाना भट्ट सच में बिग बॉस 19 के घर को छोड़ देंगी या मेकर्स उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे। आने वाले एपिसोड में इसका जवाब मिल जाएगा।






