Bihar Election 2025: महिला वोटर्स के मन में कौन? ‘नीतीश फैक्टर’ या ‘तेजस्वी का दांव’?

Bihar Election 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राज्य की राजनीति में महिला वोटर्स एक बड़ा फैक्टर बनकर उभर रही हैं। इस बार का चुनाव सिर्फ दलों या नेताओं की जंग नहीं, बल्कि महिलाओं के भरोसे और उम्मीदों की कसौटी भी बन गया है।
नीतीश कुमार का ‘महिला सशक्तिकरण’ मॉडल लंबे समय से चर्चा में रहा है — चाहे वह पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण देना हो या फिर ‘साइकिल योजना’ जैसी पहल। वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी यादव युवाओं और महिलाओं को रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा के मुद्दों पर लुभाने की कोशिश में जुटे हैं।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बिहार की करीब 49% महिला मतदाता इस बार चुनावी नतीजों में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। महिलाओं के लिए योजनाओं, सुरक्षा और रोजगार के वादे ही तय करेंगे कि ‘नीतीश फैक्टर’ भारी पड़ेगा या ‘तेजस्वी का दांव’ काम करेगा।
ग्रामीण इलाकों में नीतीश कुमार की पकड़ अब भी मजबूत मानी जाती है, जबकि शहरी और युवा वोटर्स में तेजस्वी यादव का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि महिला वोटर्स किस नेता पर भरोसा जताती हैं — विकास के नाम पर या बदलाव की उम्मीद में।
also read: Bihar Election 2025:पीएम मोदी और राहुल गांधी की आज की रैलियां बनेंगी चुनावी गेमचेंजर?






