“जनता खुद समझदार है”: राहुल गांधी के आरोपों पर तेज प्रताप यादव की नसीहत से सियासत में गरमी
Bihar Election 2025 के पहले चरण के बाद सियासी बयानबाज़ी लगातार तेज होती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग और सरकार पर “वोट चोरी” के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। राहुल के इस बयान के बाद अब आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने उन्हें नसीहत दी है। तेज प्रताप ने कहा, “वोट चोरी की बातें करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जनता खुद समझदार है और सही फैसला करेगी।”
तेज प्रताप के इस बयान ने बिहार राजनीति के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा को हवा दे दी है। जहां एक ओर कांग्रेस और सहयोगी दल चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं तेज प्रताप का यह बयान विपक्ष के भीतर ही मतभेद का संकेत माना जा रहा है।
तेज प्रताप ने कहा, “जनता को अब किसी की बातों में नहीं आने वाला दौर है। आज का मतदाता जागरूक है, सोशल मीडिया से लेकर गांव तक सबको पता है कि कौन सही है और कौन सिर्फ बयानबाजी कर रहा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप से ज्यादा ज़रूरी है जनता के मुद्दों पर काम करना।

राहुल गांधी और विपक्ष की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि “ईवीएम में गड़बड़ी और मतगणना में हेरफेर लोकतंत्र के लिए खतरा है।” इसके जवाब में तेज प्रताप की “जनता समझदार है” वाली प्रतिक्रिया ने पूरे विपक्ष को दो हिस्सों में बांट दिया है। कुछ नेताओं ने इसे “संतुलित दृष्टिकोण” बताया, जबकि कुछ ने कहा कि यह विपक्षी एकता के लिए चुनौती है।






