Bihar Election 2025 :‘नीतीश को किनारे कर देगी बीजेपी’, खड़गे ने कहा – NDA में सबकुछ ठीक नहीं

बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
“उन्होंने तो चोरी की गवर्नमेंट बनाई है और वो सेंट्रल गवर्नमेंट… मैं कहूंगा कि चोरी से वो बन गई।”
खड़गे ने कहा कि देश की जनता अब बीजेपी के झूठे वादों को समझ चुकी है और बिहार में इस बार महागठबंधन और NDA के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी बातों में “अतिशयोक्ति” ज़्यादा और “हकीकत” कम होती है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार लोग रोजगार, महंगाई और किसानों की समस्या जैसे असली मुद्दों पर वोट देंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए के नेताओं को अब जनता जवाब देने के मूड में है।
खड़गे के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। बीजेपी नेताओं ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को पहले ही स्वीकार कर चुकी है। वहीं महागठबंधन के नेताओं ने खड़गे के बयान का समर्थन किया और कहा कि “अब वक्त बीजेपी को सबक सिखाने का है।”






