देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो अब लोगों के लिए लाइफ-लाइन बनती जा रही है. लेकिन इसी मेट्रो के सामने कूदकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन जो कि नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका जाती है उस रूट पर सेक्टर 16 स्टेशन पर एक महिला ने मेट्रो के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. इस घटना की वजह से 12 मिनट तक मेट्रो सेवा प्रभावित रही.
Blue Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 22, 2019
Delay in services between Noida Electronic City and Dwarka Sector 21 due to person on track.
Normal service on all other lines.
बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने वाली शीतल श्रीवास्तव जस्ट डायल में सेल्स मैनेजर थी और शुक्रवार सुबह घर से ऑफिस के लिए निकली लेकिन ऑफिस नहीं पहुंची थी. शीतल की बहन भी जस्ट डायल कंपनी में काम करती है और वो भी मैनेजर है. शीतल के ऑफिस न पहुंचने पर जब उसकी बहन ने फोन किया तो शीतल की खुदकुशी की जानकारी मिली. शीतल शादीशुदा थी. अब पुलिस उसके पति से पूछताछ कर रही है. शुरुआती पूछताछ में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है.