Shraddha Arya Wedding: सीरियल कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) 16 नंवबर को शादी के बंधन में बंध गईं हैं. दिल्ली में उन्होंने नेवी अफसर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के साथ सात फेरे लिए. इसके साथ ही उनके पति की पहली तस्वीर भी सामने आई है. इससे पहले श्रद्धा आर्या के मंगेतर राहुल को किसी ने नहीं देखा था. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में श्रद्धा बेहद खुश नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में दोनों की जबर्दस्त बॉडिंग देखने को मिल रही है. दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. शादी के शानदार समारोह में उनके कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. शशांक व्यास, अंजुम और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों ने शादी में शिरकत की. अपनी शादी में श्रद्धा अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.
Exclusive
happy wedding@AryaSmilesa
(#♥ω♥*)#KundaliBhagya #preeta #shraddhaArya ◍•ᴗ•◍)❤ pic.twitter.com/8FJl3N6ZfC— Xunav (@Xunav18) November 16, 2021
श्रद्धा ने महरून कलर का लहंगा पहना था. जिस पर गोल्डन धागे से कढ़ाई की गई थी. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी. वहीं राहुल शर्मा व्हाइट शेरवानी और रेड साफे में दुल्हन को पूरी टक्कर दे रहे थे. दोनों का लुक और जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. श्रद्धा आर्या अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थी.
乂❤‿❤乂
happy wedding@AryaSmilesa
(#♥ω♥*)#KundaliBhagya #preeta #shraddhaArya
◍•ᴗ•◍)❤ pic.twitter.com/80nfwyXtOW— Xunav (@Xunav18) November 16, 2021
पिछले कुछ समय से वो लगातार अपनी शादी की रस्मों की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रही थी. जो काफी पसंद की जा रही हैं. पिछले दिन उन्होंने अपनी मेहंदी और सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट करते हुए भी फोटो शेयर की थी.
पूरी शादी में श्रद्धा राहुल शर्मा के साथ मस्ती करती नजर आईं. राहुल दिल्ली के ही रहने वाले हैं और भारतीय नौसेना में एक ऑफिसर हैं. राहुल एक फैमिली फ्रेंड हैं जो सोशल मीडिया और शोबिज से दूर रहना पसंद करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह एक अरेंज मैरिज है.