नव आरंभ फाउंडेशन 2025: वन विभाग के सहयोग से किया नि:शुल्क पौधा वितरण

On: November 8, 2025 7:14 PM
Follow Us:
---Advertisement---


Nav aarambh Foundation

Nav aarambh Foundation मेहंदावल, संत कबीर नगर। टीम नव आरंभ फाउंडेशन द्वारा विगत कुछ महीनों से मेहंदावल क्षेत्र के कई जगह पर. कोने में जगह जगह पौधरोपण का कार्य किया जा रहा, आज इसी के क्रम में टीम नव आरंभ फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम मेहंदावल नगर पंचायत क्षेत्र के हर वार्ड के लोगों के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही हरियाली लौटे की अपील की और बताया की अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें एवं उनकी देखभाल करें जिससे पर्यावरण संतुलित रहे और हरियाली लौटे। साथ ही पौधों का बेहतर रख रखाव किस प्रकार से हो सके संबंधित जानकारी की टीम को जानकारी भी हासिल करनी थी। नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि टीम नव आरंभ फाउंडेशन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को नि:शुल्क पौधे वितरित किए जाएं, जिससे हर क्षेत्र में हरियाली लौटे। उन्होंने बताया कि इस कार्य में संगठन के सभी सदस्य सहयोग देते हैं तथा अपना बहुत समय सेवा कार्य में लगाते हैं। टीम नव आरंभ फाउंडेशन ने वन विभाग द्वारा दिए गए पौधों का नि:शुल्क वितरण किया।

विशिष्ट अतिथि रूप में ग्राम प्रधान सतीश कुमार, भाजपा नेता अंकुर सिंह अनन्या, योगाचार्य राग्वेंद्र रमन , अधिवक्ता आकाश यादव, धर्मेंद्र पाण्डेय, अमर पाण्डेय, श्याम सिंह, सुनील मौजूद रहे। टीम नव आरंभ फाउंडेशन के सदस्यगण – सुधीर गुप्ता, अमित सिंह, अभिनव मिश्रा, अभिषेक मिश्रा , परिधि मोदनवाल, श्रीनाथ, समेत टीम नव आरंभ के सदस्यों ने बताया कि यदि युवाओं की सोच सकारात्मक हो भर दिशा तरह के कार्य किया जाए, समाज में हर एक पहल संभव है सफलता की ओर प्रेरणा से लोगों में मेहंदावल नगर में पौधे रोपण का कार्य विगत कई माह से लगातार चलाया गया, पौधे रोपण अभियानों के द्वारा नया संदेश दिया गया।

टीम नवआरंभ फाउंडेशन का पौधरोपण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसके साथ ही साथ पौधों का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में टीम नवआरंभ फाउंडेशन की टीम द्वारा 600 नि:शुल्क फलदार पौधों को वितरित किया।

menhdawal

और पढ़ें: Bigg Boss 19:प्रियंका जग्गा के बाद अब फरहाना भट्ट पर सलमान खान का गुस्सा, शो से निकाला बाहर!


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment