ये चित्रकारी सजीव है जिसमें देश की राजनीति के महानायक पीएम मोदी का तेजस्वी व्यक्तित्व जीवंत हो गया है..

अपने शीर्षक में हम यदि नाम न भी डालें तो भी यह प्रश्न निरर्थक है कि चित्र ये किसका है, यह बताने की आवश्यकता नहीं. देश में राजनीति के महानायक को कौन नहीं जानता.
चित्र बनाने वाले कलाकार का नाम बताना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह एक गृहणी जो बिहार की राजधानी पटना की निवासी हैं और शौकिया तौर पर चित्र बनाती हैं.
चित्रांकन करने वाली इस महिला चित्रकार का नाम है रेणु रन्जन जो चित्रकला की विशारद तो हैं ही साथ ही एक कवियित्री भी हैं. उनकी कवितायें भी आने वाले दिनों में आप न्यूज़ इन्डिया ग्लोबल पर पढ़ सकेंगे.
एनआईजी आर्ट एक श्रंखला है जिसमें हम देश भर के सभी नवोदित कलाकारों को आमन्त्रित करते हैं और चाहते हैं कि वे अपनी कला-प्रतिभा का हमारे पाठकों से भी परिचय करायें और उनकी सराहना से स्वयं को गौरवान्वित करें. आप चाहे नवोदित चित्रकार हों, कहानीकार हों, कवि हों, शायर हों अथवा किसी भी अन्य कला में आपकी रुचि व दक्षता हो -तो हमें आपकी प्रतीक्षा है और हम सदा आपका स्वागत करेंगे.