🚩🚩 रा शि फ ल 🚩🚩
(जय श्री राम)
(14 अगस्त 2021)
आज का दिन आपके लिये अत्यंत लाभदायक है
पत्नी या पति की बात मानिये आपके व्यापार व्यवसाय के लिये हितकारी सिद्ध होगी
आज आपका यश और कीर्ति दोनो बढ़ेगी
किसी कमाई के व्यापार-व्यवसाय में पैसा लगाना लाभदायी होगा
अत्यंत परिश्रम से भरा हो सकता है आज का दिन
लंबे समय से अपूर्ण कार्यों के पूर्ण होने का योग है आज
परिवार में निकट संबन्धी से मनमुटाव हो सकता है, आप स्वयं पर नियंत्रण रखें
व्यर्थ आर्थिक अपव्यय से दूर ही रहें तो अच्छा
संतान पक्ष की तरफ से कोई आनंदवर्धक समाचाार प्राप्त होगा
दुनिया की परवाह किये बिना आवश्यक व्यय को न रोकें, दिखावा भी आज लाभदायी है
आपको आज आपके परिश्रम का मुहमाँगा फल मिलेगा, परिश्रम ईमानदारी से करें
माता के परिवार की तरफ से आज सहयोग व समर्थन पूरा मिलेगा
पत्नी या पति पक्ष के संबन्धियों से विवाद पैदा हो सकता है
नेत्र संबन्धी समस्या पर विशेष ध्यान दें अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है
आपके भाई आज आपके काम आयेंगे, सलाह भी लें और सहायता भी
मिश्रित सफलता वाला दिन है आज आपका
व्यवसाय-व्यापार में कुछ नया करना लाभदायी सिद्ध हो सकता है
दुष्कर कार्यों को भी आज आप अपने परिश्रम से आसान बना सकते हैं
नयी जमीन-जायदाद खरीदी के योग बन रहे हैं
विवाह संबन्ध जोड़ने के लिये उत्तम दिन हैं, नये प्रस्ताव आ सकते हैं
नये व्यापार-व्यवसाय में पैसा लगाना लाभकर सिद्ध हो सकता है
कोई भी बड़ा निर्णय करने में शीघ्रता न करें, भलीभाँति विचार कर ही निर्णय लेें
दिन में कुछ मानसिक क्लेश का योग बनता दिख रहा है, सावधान रहें, स्वयं पर नियंत्रण रखें
पिताश्री की सलाह व सहयोग बहुत काम आने वाली है
आज धार्मिक कार्यों से आपका जुड़ाव हो सकता है, इन कार्यों में आर्थिक व्यय भी हो सकता है
पेट संबन्धी समस्या बढ़ सकती है
संतान पक्ष के विवाह की दिशा में अपनों का सहयोग सफलता दिलायेगा
आज आप संतान पक्ष के उलझे कार्य सुलझायेंगे
घर में अतिथि का आगमन आर्थिक व्यय की आवश्यकता पैदा करेगा
आज आपको आपकी बहुप्रतीक्षित वस्तु की प्राप्ति का योग बन रहा है.
व्यापार-व्यवसाय में आज आप कुछ नयी रचनात्मकता दिखायेंगे जो लाभदायी सिद्ध होगी
आर्थिक निवेश बहुत सोच-समझ करके ही करें
नौकरी में लगे हुए लोगों के लिये बड़े पद पर जाने का योग बन रहा है
संतान संबन्धी किसी विवाद का आज सहर्ष समापन हो जायेगा
किसी नये व्यक्ति से संबन्ध बनने के योग हैं
आप किसी संबन्धी के घर जा कर अतिथि भूमिका में भी दिखाई दे सकते हैं आज