नक्षत्र : पूर्वाभाद्रपद 10:45 तक तदोपरांत उत्तराभाद्रपद
योग : अतिगंड 20:15 तक तदोपरांत सुकर्मा
दिशाशूल : उत्तर, उत्तर-पूर्व
सूर्योदय : 05:41
सूर्यास्त : 19:27
राहुकाल : 12:00 से 13:30 तक
(आज का सदविचार)
जब पानी गंदा हो तो उसे हिलाते नही बल्कि उसे शांत छोड़ देते है क्योंकि इससे गन्दगी अपने आप नीचे बैठ जाती है। इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बैचेन होने के बजाय शांत रहकर विचार करें तो हर मुश्किल का हल अवश्य मिलेगा।