
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 11 साल के रिलेशनशिप बाद सात फेरे ले लिए हैं. दोनों ने देवउठनी एकादशी के दिन सोमवार को चंडीगढ़ में शादी कर ली. लाल जोड़े में दुल्हन बनीं पत्रलेखा और सफेद कुर्ता पहने, लाल पगड़ी में दूल्हा बने राजकुमार की वेडिंग फोटोज सामने आ गईं हैं. दोनों ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ एक दूसरे के नाम बहुत ही खास दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है.

एक्टर राजकुमार राव ने पत्रलेखा के लिए लिखा ‘आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद आज मैंने अपनी हर चीज से शादी कर ली. मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार. आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है, पत्रलेखा आप हमेशा के लिए हैं.. और उससे आगे भी.’

https://www.instagram.com/p/CWTG_rEpkzq/?utm_source=ig_web_copy_link
हमेशा हमेशा के लिए राजकुमार राव की हो चुकी पत्रलेखा ने भी अपनी खुशी का इजहार कुछ इस तरह किया, पत्रलेखा लिखती हैं- ‘मैंने आज अपनी हर चीज से शादी कर ली है, मेरे प्रेमी, मेरे क्राइम पार्टनर, मेरे परिवार, मेरे सोल मेट. पिछले 11 साल से मेरे सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई फीलिंग नहीं है! यह हमारा है, हमेशा के लिए…।’

https://www.instagram.com/p/CWTG_uSPGTk/?utm_source=ig_web_copy_link
पत्रलेखा और राजकुमार साल 2010 से एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। दोनों साल 2014 में फिल्म ‘सिटी लाइट’ में साथ नजर आए थे.