मेष
कार्य की अधिकता रहेगी मानसिक अशांति रहेगी
दोपहर के बाद मन प्रसन्न हो जाएगा
वृषभ
विवादों से बचने की कोशिश करें रुपए के लेन-देन में सावधानी बरतें
मिथुन
किसी पुराने मित्र से भेंट संभव है
अत्यधिक बोलना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है
कर्क
मन कुछ परेशान रहेगा वाहन चलाते समय सावधानी रखें
सिंह
किसी मनचाही बात के पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा
किसी पुराने मित्र से अचानक से भेंट होगी
कन्या
कार्यस्थल पर शब्दों का विवाद हो सकता है
किसी मूल्यवान वस्तु के चोरी हो जाने की संभावना है
तुला
मन को संतुलित रखें रुपए पैसे के लेनदेन के लिए समय बहुत अच्छा है
वृश्चिक
यात्रा के योग हैं नई चीजों का खरीदारी कर सकते हैं धन के लिए दिन अच्छा रहेगा
धनु
संतान पक्ष से वैचारिक मतभेद हो सकता है गुस्से पर काबू रखें
मकर
मन अशांत रहेगा गाड़ी सोच समझकर चलाएं
किसी को पैसा उधार न दें
कुंभ
नए प्रमोशन के योग बन रहे हैं दिन खुशनुमा रहेगा
मीन
शादी का प्रस्ताव आ सकता है
कोई पुरानी गलतफहमी दूर हो सकती है
लकी नंबर – 7
लकी रंग – केसरिया
दिन का उपाय – घर से निकलने के पूर्व मिश्री खाना न भूलें