मेष
व्यापार में तरक्की के मार्ग खुलेंगे निर्णय लेने की सोच रहे हैं तो निर्णय सही होगा
वृषभ
पूरा दिन मन प्रसन्न रहेगा
सोचे हुए सभी काम होंगे पूर्ण
मिथुन
कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है
चोट लगने की आशंका है
कर्क
शादी का प्रस्ताव आ सकता है
पूरा दिन मन अशांत रहेगा
सिंह
दिन की शुरुआत से मन प्रसन्न रहेगा
दोपहर के बाद कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है
कन्या
मित्रों से सलाह लेकर ही कोई कार्य करें
फिलहाल कोई नया निवेश न करें
तुला
पैसों का नुकसान अचानक हो सकता है
किसी को अनावश्यक न बोलें
वृश्चिक
कोई सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा मन प्रसन्न रहेगा
शाम तक कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा
धनु
पैर में चोट लगने की संभावना है
पुराना पैसा मिलने की भी संभावना है
मकर
दिन का प्रारंभ मनपसंद रहेगा दोपहर के बाद अनावश्यक तनाव होगा
किसी की बातों का आपको बुरा लग सकता है
कुंभ
आप आशा से अधिक कार्य करेंगे व कार्यस्थल पर बधाई के पात्र होंगे
मीन
कोई पुरानी गलतफहमी दूर हो सकती किसी को पैसा उधार न दें
अपने सामान एवं गाड़ी की सुरक्षा पर ध्यान दें
लकी नंबर – 6
लकी रंग – पीला
दिन का उपाय
सभी राशि वाले माता के चरण स्पर्श करके घर से निकलें
–