बॉलीवुड में डांस की धड़कन बनीं नोरा फतेही एक बार फिर अपने कातिल अंदाज से सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं. उनका एक नया डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हजारों लोगों की भीड़ नोरा के डांस स्टेप्स पर दीवानी हुई जा रही है.
कहर बरपाता ये वीडियो खुद नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये वीडियो होली के किसी इवेंट का है जहां हजारों लोगों की भीड़ के सामने नोरा फतेही अपनी दिलकश अदाओं और थिरकन से बिजली गिरा रही हैं. हजारों की भीड़ उनकी मादक अदाओं की एक झलक देखने को बेताब हुई जा रही है और मौसिकी की धुन पर बलखाती उनकी बैले डांस करती कमर की लचक देखते ही बन रही है.
नोरा फतेही का डांस बॉलीवुड की फिल्मों में डिमांड बनता जा रहा है. फिल्म सत्यमेव जयते के दिलबर सॉन्ग पर उनका डांस जबर्दस्त वायरल हुआ था और उससे पहले फिल्म बाहुबली में भी नोरा फतेही के डांस ने लाखों दर्शकों को दीवाना बनाया था.
हाल ही में नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर का एक डांस वीडियो वायरल हुआ. दरअसल, नोरा फतेही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर में भी नजर आएंगी.
अब सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत (Bharat) में नोरा फतेही नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी होंगी. इससे पहले नोरा फतेही बिग बॉस में भी दर्शकों को दीवाना बना चुकी हैं.